वर्ल्ड कप 2023 के बीच श्रीलंका क्रिकेट से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सुपर फैन 'अंकल पर्सी' का लंबे समय से चल रही बीमारी के बाद 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. अंकल पर्सी पिछले 40 साल से श्रीलंका टीम का हर मैच देखने के लिए स्टेडियम जाते थे और क्रिकेट मैच के दौरान उन्हें कई बार श्रीलंका का ध्वज भी लहराते हुए देखा गया था.
उनके निधन पर रसेल अर्नोल्ड, सनथ जयसूर्या और इरफान पठान सहित कई पूर्व क्रिकेटर्स ने शोक व्यक्त किया. सनथ जयसूर्या ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय अंकल पर्सी अब दुनिया में नहीं रहे. आप पहले सुपरफैन थे और हम सभी के लिए आप हमेशा खास रहेंगे.”
World Cup में पाकिस्तान के 'फ्लॉप शो' पर बवाल, चीफ सेलेक्टर Inzamam Ul Haq ने दिया इस्तीफा
बता दें कि 'पर्सी अंकल' रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन थे. जब भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका गई थी, उस दौरान रोहित शर्मा पर्सी अंकल से मिलने के लिए उनके घर गए थे. जिसके बाद रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया था, जो खूब वायरल भी हुआ था.