IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए 26 साल के तेज गेंदबाज गस अटकिंसन (Gus Atkinson) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने अटकिंसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को अपने साथ जोड़ा है. केकेआर ने चमीरा को 50 लाख के बेस प्राइस में टीम में शामिल किया है. जबकि एटकिंसन को केकेआर नेउनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में खरीदा था.
चमीरा इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (2018) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2021) और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल रह चुके हैं. हालांकि, राजस्थान और आरसीबी की तरफ से उन्हें एक भी मैच खेलने के लिए नहीं मिला था. जिसके चलते चमीरा ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2022 में किया था. इस सीजन में तेज गेंदबाज ने एलएसजी की तरफ से खेलते हुए 12 मैचों में कुल 9 विकेट हासिल किए थे.
चमीरा श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं. जिसमे उन्होंने कुल 143 विकेट अपने नाम किए हैं. चमीरा का अनुभव और गति आगामी आईपीएल सीजन में केकेआर के लिए उपयोगी साबित हो सकती है.