इंदौर टेस्ट में अपनी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को पहली जीत का स्वाद चखाने वाले स्टीव स्मिथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भी टीम की कप्तानी कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, नियमित कप्तान पैट कमिंस अभी भी सिडनी में हैं और वह अबतक भारत नहीं लौट सके हैं.
टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. तीसरे टेस्ट मैच में स्मिथ की कप्तानी में कंगारू टीम ने भारत को 9 विकेट से हराया था.हालांकि, चार मैचों की सीरीज में अभी भी रोहित की सेना 2-1 से आगे चल रही है.