ऑस्ट्रेलिया टीम को तगड़ा झटका लगा है. चोट के चलते स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. स्मिथ को एशेज सीरीज के दौरान कलाई में चोट लगी थी जिससे अबतक वो पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.
हालांकि, स्मिथ भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज औऱ वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध रहेंगे. स्मिथ की जगह वनडे में मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है. स्मिथ के अलावा मिचेल स्टार्क भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
India vs Ireland: क्या बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा? जानें ताजा मौसम अपडेट
स्टार्क ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं. बता दें कि मिचेल स्टार्क की जगह ऑस्ट्रेलिया टीम ने वनडे टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को शामिल किया है जो टी-20 सीरीज का भी हिस्सा हैं.