ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ‘अप्रासंगिक’ भारतीय पिचों पर प्रैक्टिस मैच खेलने के बजाय उनकी टीम का अकेले प्रैक्टिस करना बेहतर है. कंगारू टीम ने महीने भर चलने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान भारत में एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने का फैसला किया है.
ICC T20 रैंकिंग में दिखा भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का जलवा, नंबर वन बनने से बस एक कदम दूर
इसका मुख्य कारण यह है कि मेजबान देश प्रैक्टिस के लिए घास वाला विकेट मुहैया कराता जबकि वास्तविक मुकाबलों के लिए स्पिन की अनुकूल पिचें तैयार की जाएंगी.
सोमवार को अपने करियर में चौथी बार देश के बेस्ट पुरुष खिलाड़ी का अवॉर्ड जीतने वाले स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम को प्रैक्टिस मैच की तुलना में नेट सेशन से ज्यादा फायदा होगा. पैट कमिंस की अगुआई वाली 18 सदस्यीय टीम ने सीरीज से पहले सिडनी में स्पिन की अनुकूल पिचों पर कैम्प का आयोजन किया.