ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने साथी खिलाड़ी एलेक्स कैरी के बारे में फर्जी खबरें फैलाने के लिए इंग्लिश न्यूजपेपर 'द सन' की जमकर आलोचना की. 'द सन' ने एक न्यूज में दावा किया था कि कैरी ने लीड्स में अपने बाल कटवाने के बाद नाई को भुगतान नहीं किया था, जहां वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले अपने दो साथियों डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के साथ गए थे.
एमएस धोनी ने अलग अंदाज में सेलीब्रेट किया अपना 42वां बर्थडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रिपोर्ट के मुताबिक, नाई एडम महमूद ने कहा था कि तीन खिलाड़ियों में से कैरी ही थे, जिन्होंने उनके बाल कटवाने के लिए भुगतान नहीं किया क्योंकि उस समय उनके पास कैश नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि कैरी ने अगर सोमवार तक भुगतान नहीं किया तो उन्हें निराशा होगी.
इस मामले में स्टीव स्मिथ ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं पुष्टि कर सकता हूं कि जब से हम लंदन में हैं, तब से एलेक्स कैरी ने बाल नहीं कटवाए हैं. द सन, अपने फैक्ट्स को सही रखें.'