साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने के साथ ही स्टीव स्मिथ ने सर डॉन ब्रैडमैन और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. स्मिथ के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक दर्ज हो गए हैं. वहीं, ब्रैडमैन ने अपने करियर में 29 टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी.
इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मिथ के बल्ले से निकला यह 42वां शतक था और वह रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं. भारतीय कप्तान ने तीनों फॉर्मेट को मिलकर अबतक 41 शतक जमाए हैं. हालांकि, स्मिथ अभी कोहली से काफी दूर हैं. विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 72 शतक ठोक चुके हैं.