आगामी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर लगातार हो रही चर्चा के बीच पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने खुलासा किया है कि 2005 में दौरे के दौरान टीम की बस पर पथराव किया गया था.
मीडिया से बातचीत में अफरीदी ने कहा, 'यह हमारे करियर (भारत दौरे) में बहुत दबाव वाला क्षण था. जब हमने बाउंड्री लगाई तो हौसला बढ़ाने वाला कोई नहीं था. जब हमने बेंगलुरु टेस्ट जीता और होटल के लिए प्रस्थान कर रहे थे, तो टीम बस पर पथराव किया गया. बेशक दबाव है, लेकिन मजा तभी है जब दबाव हो.'
उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा को लेकर चल रही अटकलों को संबोधित किया.
46 वर्षीय ने जोर देकर कहा, 'लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान को भारत नहीं जाना चाहिए. मैं इसके पूरी तरह से खिलाफ हूं, मुझे लगता है कि हमें वहां जाना चाहिए और मैच जीतना चाहिए.'
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम एंड कंपनी के 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रमुख कार्यक्रम के लिए भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंता व्यक्त की है.
एशिया कप में कम मैच मिलने से PCB असंतुष्ट, ACC की मीटिंग में करेगा ज्यादा मैचों की मांग