इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने मिलकर अपने नाम खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा और शेन वॉर्न के बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में खेलते हुए पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने 3 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट अपने नाम किया.
IND vs AUS 2nd Test: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत, टीम के पास 62 रनों की बढ़त
इसके साथ ही दोनों की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक साथ गेंदबाजी करते हुए 1 हजार विकेट झटकने वाली दूसरी जोड़ी बन गई. एंडरसन-ब्रॉड की जोड़ी से पहले वॉर्न और मैकग्रा ने एक साथ गेंदबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 1001 विकेट चटकाए थे.
ब्रॉड ने जैसे ही दूसरी पारी में पहला विकेट लिया, वैसे ही उनके और एंडरसन के नाम मिलकर सबसे ज्यादा विकेट झटकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया.