हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जमकर तारीफ की है. ब्रॉड ने शाहीन को अपने फेवरेट बॉलर्स में से एक बताया है. शाहीन इस समय 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज की टीमों को मिली सजा, जानें किस मामले में ICC ने लिया एक्शन
शाहीन की तारीफ करते हुए ब्रॉड ने कहा, 'शाहीन मेरे फेवरेट बॉलर्स में से एक हैं. जब वह दौड़ते हैं तो उन्हें देखना लाजवाब होता है. रनअप के दौरान बॉलर्स का एनर्जी के साथ दौड़ना मुझे पसंद है. वह जिस तरह से दाएं हाथ के बल्लेबाजों को स्विंग बॉल डालते हैं, उसे देखना मजेदार होता है.'
शाहीन 'द हंड्रेड' के बाद एशिया कप में खेलते दिखेंगे, जिसका आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को होना है.