IND vs SA: भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला पिछले कुछ मैचों से शांत है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दो पारियों में गिल कुल 28 रन ही बना पाए. गिल को खराब शॉट्स सिलेक्शन की वजह से आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा रहा है.
इस बीच भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान गिल की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि शुभमन टेस्ट क्रिकेट में कुछ ज्यादा ही एग्रेसिव तरीके से खेल रहे है. जब आप टेस्ट क्रिकेट में खेलते हो तो इसमें टी-20 इंटरनेशनल और वनडे की तुलना में थोड़ा अंतर होता है.'
गावस्कर ने आगे कहा, ‘लाल गेंद हवा में और पिच के बाहर भी सफेद गेंद की तुलना में कुछ ज्यादा ही घूमती है. यह थोड़ा अधिक उछाल लेती है. ऐसे में गिल को यह ध्यान में रखना चाहिए.’
गिल को टेस्ट की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करने की सलाह देने के साथ ही गावस्कर ने शुभमन की फॉर्म में वापसी की उम्मीद भी जताई. गावस्कर ने कहा, ‘गिल ने अपने करियर की शुरुआत बहुत अच्छी तरह की थी और हमने उनके शॉट्स की तारीफ़ की थी. हम केवल उनकी फॉर्म में वापसी की उम्मीद कर सकते हैं. उम्मीद है कि वह कड़ी ट्रेनिंग करेंगे और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’
David Warner ने साल 2024 के पहले ही दिन दिया फैंस को बड़ा झटका, वनडे क्रिकेट से भी किया संन्यास का ऐलान