फैन्स द्वारा सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना झेलने के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने शेन वॉर्न को लेकर दिए अपने बयान पर माफी मांगी है.
IPL 2022: Dhoni की झलक पाने के लिए लगा सूरत में फैन्स का जमावाड़ा, CSK ने शुरू की ट्रेनिंग
इंस्टाग्राम पर गावस्कर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि वह सिर्फ पूछे गए सवाल पर ईमानदारी से अपनी राय दे रहे थे. उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से उस समय पर यह सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए था और मुझे इसका जवाब भी नहीं देना चाहिए था. वह तुलना करने का सही वक्त नहीं था. वॉर्न इस खेल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रहे. इसके साथ ही रॉडनी मार्श भी बेस्ट विकेटकीपर थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
गौरतलब है कि गावस्कर ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि उनकी नजर में वॉर्न महान स्पिनर नहीं हैं और उनका रिकॉर्ड भारत में काफी साधारण रहा है. इस बयान के चलते गावस्कर पिछले कुछ दिनों से जमकर ट्रोल हो रहे थे.