विराट कोहली के पुराने रंग में लौटने के साथ ही सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को लेकर चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि अगर कोहली अगले पांच या छह साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, तो वह सचिन के इस असंभव से लगने वाले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं.
क्या सचिन, क्या जयवर्धने और क्या धोनी, Kohli की रिकॉर्डतोड़ पारी में पीछे छूट गए कई दिग्गज बल्लेबाज
'इंडिया टुडे' के साथ बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा कि, 'सचिन 40 साल की उम्र तक खेले थे और उन्होंने अपनी फिटनेस का ख्याल रखा था.
कोहली भी अपनी फिटनेस को लेकर जागरूक हैं और उनके लिए 40 साल की उम्र तक खेलना कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी.'विराट ने पिछले चार वनडे मैचों में तीन सेंचुरी जमाई है और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके शतकों के संख्या 74 हो चली है.