केपटाउन टेस्ट जीतकर इतिहास रचने का मौका टीम इंडिया ने गंवा दिया. तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की. भारत को मिली हार के बाद सुनील गावस्कर ने कप्तान कोहली की जमकर क्लास लगाई है और उनकी रणनीति पर भी सवाल खड़े किए हैं.
IND vs SA: DRS विवाद पर ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट ने दिया कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया को जवाब
'स्टार स्पोर्ट्स' पर कमेंट्री के दौरान पूर्व कप्तान ने कहा कि ऐसा लगा कि कोहली एंड कंपनी ने मैच खत्म होने से पहले ही हार मान ली थी. गावस्कर लंच के बाद बुमराह और शमी को गेंदबाजी ना करने से खफा दिखे. इसके साथ ही उन्होंने कोहली द्वारा सजाई फील्डिंग पर भी निशाना साधा.
गावस्कर ने कहा कि अश्विन जिस समय गेंदबाजी कर रहे थे उस वक्त विराट ने ज्यादातर प्लेयर्स को बाउंड्री लाइन पर खड़ा किया हुआ था, जो काफी गलत फैसला था. टेस्ट क्रिकेट में आपको एक-एक बचाना होता है और बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बढ़ाना पड़ता है, ताकि वह खराब शॉट खेलने पर मजबूर हो सकें.
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मेजबान टीम के बैट्समैनों ने बेहद बहादुरी से भारतीय बॉलर्स का सामना किया और लगातार दूसरे मैच में 200 प्लस का टारगेट आसानी से हासिल किया.