भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए रांची टेस्ट के दौरान भारतीय के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी और ध्रुव जुरेल की तुलना की थी. हालांकि, सौरव गांगुली ने उनके इस बयान को लेकर कहा था कि जुरेल को अभी एम एस धोनी बनने में काफी टाइम लगेगा. ऐसे में गावस्कर ने अब अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया है. गावस्कर ने अपने ताजा बयान में कहा है कि धोनी सिर्फ एक ही हो सकते है.
गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा, "ध्रुव जुरेल गेम को समझकर खेलते हैं. जिस तरह से वे परिस्थिति को संभालते हैं वो मुझे महेंद्र सिंह धोनी वाला फील देता है. वह बीच में छक्के लगाते हैं और स्ट्राइक रेट रोटेट करते हैं. इसके अलावा फील्डिंग में उसने जिस तरह से थ्रो कर बेन डकेट को रन आउट किया. इसके बाद जिमी एंडरसन का शानदार कैच लिया. जब महेंद्र सिंह धोनी इस उम्र में थे उनमें भी परिस्थिति को समझने की क्षमता थी.”
गावस्कर ने आगे कहा, "इन्हीं खूबियों को देखकर मैंने कहा था कि ध्रुव जुरेल एम एस धोनी की तरह हैं. कोई भी एम एस धोनी जैसा नहीं बन सकता है. महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ एक हैं. लेकिन अगर जुरेल अपने करियर में वो कुछ कर दिखाते हैं जो धोनी करते थे तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा होगा."
बता दें कि सीरीज के चौथे टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की थी. कठिन परिस्थिति में जुरेल ने पहली पारी में 39 रन जबकि दूसरी पारी में 90 रन बनाते हुए टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.
IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, युवा क्रिकेटर हुआ सड़क हादसे का शिकार