पिछले टेस्ट मैच में 8 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने का फैसला सुनील गावस्कर को बिल्कुल रास नहीं आया है. भारत के पूर्व कप्तान टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर जमकर बरसे हैं.
श्रीलंका सीरीज के लिए Hardik Pandya के हाथों में होगी टीम की कमान! चोटिल रोहित करेंगे अभी और आराम
गावस्कर का कहना है कि उनको भरोसा नहीं हो रहा है कि टीम ने मैन ऑफ द मैच को ड्रॉप कर दिया.पूर्व कैप्टन के अनुसार टीम से ड्रॉप करने के लिए दो अन्य स्पिनर्स भी मौजूद थे और आठ विकेट लेने वाले कुलदीप को दूसरा टेस्ट खेलना चाहिए था.