इंदौर की पिच को लेकर आया आईसीसी का फैसला भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को बिल्कुल भी रास नहीं आया है. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इंदौर पिच को खराब करार देते हुए तीन डिमेरिट पॉइंट दिए हैं.
आईसीसी के इस फैसले पर गावस्कर आगबबूला हो उठे हैं और उन्होंने पूछा है कि नवंबर में गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दो दिन में खत्म हुए टेस्ट मैच में कितने डिमेरिट पॉइंट दिए गए थे?
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि तीन डिमेरिट पॉइंट देना का फैसला काफी कठोर है,क्योंकि बेशक पिच पर गेंद टर्न कर रही हो, लेकिन वह खतरनाक नहीं थी.जब ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 77 रन बनाए, तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पिच इतनी खराब नहीं थी.