फटाफट क्रिकेट लीग यानी आईपीएल का रोमांच अब खत्म हो चुका है. भारतीय टीम अब इसी फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के आगाज से पहले भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कोच राहुल द्रविड़ को बैटिंग ऑर्डर को लेकर अहम सलाह दे डाली है. दरअसल, यह एडवाइस गावस्कर ने हार्दिक पांड्या और पंत के बैटिंग ऑर्डर को लेकर दी है.
गावस्कर ने 'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वह हार्दिक और पंत को नंबर पांच और छह पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जरा सोचिए जब यह दोनों बल्लेबाज पांच और छह नंबर पर खेलने उतरेंगे तो बल्ले से कितना धमाल मचाएंगे और यह 14 से 20 ओवर के बीच बेस्ट कॉम्बिनेशन होगा. पूर्व कप्तान के अनुसार हार्दिक और पंत की जोड़ी से आप आखिरी के छह ओवरों में 100 से 120 रन की उम्मीद कर सकते हैं और इन दोनों में ऐसा करने की काबिलियत है. उन्होंने कहा कि मैं इन दोनों को साथ बैटिंग करते हुए देखने को काफी उत्सुक हूं.
हार्दिक का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में बल्ले से शानदार रहा और उन्होंने 44 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से सीजन में 487 रन कूटे. इसके साथ ही उन्होंने 8 विकेट भी निकाले.