विराट कोहली का फ्लॉप शो इंग्लैंड में भी जारी है. एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने फैन्स को निराश किया. हालांकि, टी-20 और वनडे सीरीज में कोहली के बल्ले से रन बरस सकते हैं, क्योंकि भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट को इंग्लिश धरती पर रन उगलने का गुरुमंत्र दे डाला है.
'अगर अच्छा नहीं खेला तो चला जाऊंगा टीम से बाहर', हार्दिक ने इंग्लैंड पर जीत के बाद बोल दी बड़ी बात
'स्पोर्ट्स टुडे' के साथ बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा कि एजबेस्टन में विराट गेंद को जल्दी खेलने की कोशिश कर रहे थे और इसी वजह से वह दोनों पारियों में सस्ते में पवेलियन लौटे. गावस्कर के अनुसार इंग्लैंड में अगर कोहली को रन बनाने हैं तो बॉल को लेट खेलना होगा.
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से आप गेंद को पहले ही हरकत करने देंगे और उसके बाद बॉल को खेलेंगे. गावस्कर ने कहा कि इसी वजह से कोहली उस लय में नहीं दिख रहे हैं, जैसा वह साल 2018 में नजर आए थे. बता दें कि विराट के बल्ले से शतक निकले लगभग तीन साल हो चुके हैं और वह छह साल बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप टेन से बाहर हुए हैं.