रणजी क्रिकेट में 379 रनों की पारी खेलकर चर्चाओं में आए पृथ्वी शॉ की हर कोई तारीफ कर रहा है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी पृथ्वी की इस पारी की जमकर तारीफ की है.
उन्होंने कहा, '60 या 70 रन तो हर कोई बनाता है. आपको सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए इसी तरह की पारी खेलनी होती है. वास्तव में आपको सेलेक्टर्स का ध्यान आकर्षित करने के लिए बड़े शतक, दोहरा या तिहरा शतक जड़ने होंगे. उसने लगभग 400 रन की पारी खेली. यदि उसने 400 से ज्यादा रन की पारी खेली होती तो यह शानदार होता.’