भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्शन पैनल पर जमकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सेलेक्टर्स की कमियों को उजागर करते हुए जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क का उदाहरण दिया.
वाइड और नोबॉल के फैसले पर भी DRS ले सकेंगे प्लेयर्स, WPL और IPL में लागू हुआ नियम
उन्होंने कहा, 'कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूर्व कंगारू खिलाड़ी अपने प्लेयर्स की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन असल में यहां बात ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्टर्स की होनी चाहिए. सेलेक्टर्स हेजलवुड, स्टार्क और कैमरून ग्रीन को कैसे चुन सकते हैं, जिनके बारे में वह अच्छे से जानते थे कि वह पहले दो टेस्ट मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अगर उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.'