ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले महासंग्राम के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम टी-20 विश्व कप को दूसरी बार भारत की झोली में डालने के लिए कंगारू धरती पर जोर लगाएगी. वर्ल्ड कप टीम के सिलेक्शन को लेकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का बयान सामने आया है.
नहीं थम रहे Virat Kohli, मैदान के बाहर जड़ दी 'फिफ्टी', ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
गावस्कर का कहना है कि यह टीम काफी अच्छी लग रही है और जसप्रीत बुमराह और हर्षल के आने से अब भारतीय टीम टोटल को डिफेंड करने में भी सफल रहेगी. पूर्व कप्तान के अनुसार स्कोर का बचाव करना ही हाल फिलहाल में टीम इंडिया के लिए बड़ा चैलेंज रहा है. गावस्कर ने कहा कि अब टीम का सिलेक्शन हो चुका है, तो ऐसे में यह क्यों नहीं हुआ, या यह होना चाहिए था ऐसी बातें करने का कोई फायदा नहीं है. हमको इस टीम को 100 प्रतिशत बैक करना चाहिए.
गावस्कर ने वर्ल्ड कप की मुख्य टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे रवि बिश्नोई को भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि बिश्नोई को निराश होने की जरूरत नहीं है और उनके पास भविष्य में कई वर्ल्ड कप खेलना का अभी मौका है. पूर्व बल्लेबाज के मुताबिक लेग स्पिनर को अब इस तरह का प्रदर्शन करना चाहिए, जिससे उन्हें टीम से ड्रॉप करना नामुमकिन हो जाए. बता दें कि बिश्नोई को वर्ल्ड कप टीम में स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है.