भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर पुजारा और रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम से ड्रॉप किए जाने के फैसले से बिलकुल हैरान नहीं है. गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत करते हुए कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन जिस तरह का साउथ अफ्रीका में रहा था उसको देखते हुए यह होना ही था.
'Rahul Dravid ने मुझसे कहा कि तुम रिटायरमेंट की सोचो', Wriddhiman Saha ने लगाया हेड कोच पर बड़ा आरोप
पूर्व कप्तान के अनुसार अगर रहाणे-पुजारा ने 80-90 रनों की पारी खेली होती तो शायद कहानी कुछ और होती. उन्होंने कहा कि जब टीम को जरूरत थी तब दोनों ही बैट्समैनों का बल्ला खामोश रहा था. गावस्कर ने उम्मीद जताई कि यह रहाणे-पुजारा रणजी ट्रॉफी में रन बनाकर टीम में जल्द लौटेंगे, लेकिन उन्होंने माना कि दोनों बल्लेबाजों का वापसी का रास्ता अब आसान नहीं होगा.
शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम में रहाणे, पुजारा, ईशांत शर्मा, और साहा को शामिल नहीं किया गया है. वहीं, रोहित शर्मा को भारतीय टीम का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है.