सुनील गावस्कर ने की विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ, दोनों की फील्डिंग पर दिया ऐसा बयान

Updated : Jan 06, 2024 21:35
|
PTI

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने का समर्थन करते हुए कहा कि ये दोनों सीनियर खिलाड़ी भारतीय टीम में सिर्फ अहम बल्लेबाज ही नहीं बल्कि शानदार फील्डर भी हैं. रोहित और कोहली दोनों 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद से भारत के लिए इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं, लेकिन दोनों ही खेल के इस छोटे फॉर्मेट में वापसी के लिए उत्सुक हैं.

AUS vs PAK: फेयरवेल स्पीच के दौरान David Warner की आंखों से छलके आंसू, SCG में मिला स्टैंडिंग ओवेशन

गावस्कर ने 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, 'मुझे उनकी फील्डिंग अच्छी लगती है. विराट कोहली और रोहित शर्मा अब भी बेहतरीन फील्डर हैं और मैदान पर उनसे काफी मदद मिलेगी. साथ ही ड्रेसिंग रूम में उनके सीनियर होने के साथ वे मैदान पर भी योगदान करेंगे.' उन्होंने कहा, 'कभी कभार आप जब 35-36 साल की उम्र में होते हो तो आपके एक्शन धीमे हो जाते हो. आपका थ्रो भी उतना जानदार नहीं रहता. इसलिए आपको मैदान में फील्डिंग के लिए खिलाड़ियों को सजाते हुए कहां खड़ा किया जाए, इस पर चर्चा होती है. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है क्योंकि ये दोनों अब भी शानदार फील्डर हैं.'

टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में एक से 29 जून तक खेला जाएगा. रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं।. इस ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस में भी रोहित की जगह कप्तानी दी गई है. रोहित को अगर टीम में शामिल किया जाता है तो क्या वह छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे, लेकिन इसका पता अभी नहीं लगा है, पर रोहित के अनुभव को देखते हुए गावस्कर का मानना है कि टीम का नेतृत्व नहीं करने के बावजूद वह काफी कुछ दे सकते हैं.

गावस्कर ने कहा, 'हम नहीं जानते कि रोहित कप्तान होगा या नहीं, लेकिन जो भी हो, कोई भी कप्तान हो, उसे इससे फायदा जरूर मिलेगा.' उन्होंने कहा, 'पिछले डेढ़ साल से कोहली इतनी शानदार फॉर्म में हैं. 2023 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन अविश्सनीय रहा, जिसमें उन्होंने तीन शतक से 750 रन बनाए. इसलिए उनकी सीमित ओवरों की बल्लेबाजी में कोई संदेह ही नहीं है.'

Sunil Gavaskar

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video