पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या को और रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कैप्टन बनाने को लेकर चल रही बहस को विराम देने की कोशिश की है. गावस्कर ने हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के फैसले को सही करार दिया है.
स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बात करते हुए गावस्कर ने कहा, 'रोहित शर्मा पहले से ही 36 साल के हैं और तीनों प्रारूपों के लिए भारत के कप्तान होने के कारण उन पर काफी दबाव भी है. उन्होंने उस बोझ को कुछ कम करने और हार्दिक पंड्या के युवा कंधों पर वो जिम्मेदारी देने की कोशिश की है. इसमें कोई गलत बात नहीं है. समय के साथ आगे बढ़ना ही चाहिए.'
David Warner ने किया कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके हैं अपना आखिरी टी20 मैच
गावस्कर ने आगे कहा, 'हार्दिक को कप्तानी सौंपने से मुंबई इंडियंस को ही फायदा होने वाला है, उन्होंने अब रोहित को टॉप पर जाकर खुद को खुलकर खेलने की आजादी दी है. इसके बाद हार्दिक नंबर 3 या 5 पर आ सकते हैं और और टीम को लगातार 200 से अधिक का स्कोर बनाने में मदद कर सकते हैं.'