साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 3-0 की करारी हार के बाद सुनील गावस्कर ने केएल राहुल की कप्तानी पर कई सवाल खड़े किए हैं. गावस्कर ने 'इंडिया टुडे' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि पार्टनरशिप लगने पर ऐसा लगा कि राहुल के पास इसे तोड़ने का कोई आइडिया नहीं है.
स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, दूसरी बार बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर
पूर्व कप्तान के अनुसार राहुल के खुद समझ नहीं आ रहा था कि उनको कब और क्या करना चाहिए. गावस्कर ने राहुल के डेथ ओवर्स में बॉलिंग कॉम्बिनेशन पर भी सवाल दागा. उन्होंने कहा कि जब आपके पास आखिर के ओवरों के लिए बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के रूप में दो अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं तो उनके पांच से छह ओवर बचाकर रखने चाहिए. इस तरह से आप सामने वाली टीम को बड़ा स्कोर लगाने से रोक सकते हैं.
गावस्कर ने माना कि बतौर कप्तान यह राहुल की शुरुआत है और उम्मीद जताई कि वह समय के साथ शायद वह चीजों को समझ पाएंगे.