पुल शॉट को रोहित शर्मा की सबसे बड़ी ताकत माना जाता है. हिटमैन इस शॉट के जरिए काफी रन भी बटोरते हैं. हालांकि, भारतीय कप्तान ने पुल शॉट खेलते हुए अपना विकेट भी काफी बार गंवाया है. पहले टेस्ट में भी रोहित गेंद को पुल करने के चक्कर में आसान कैच थमा बैठे थे. यही वजह है कि सुनील गावस्कर ने रोहित के इस फेवरेट शॉट पर सवाल खड़े किए हैं.
गावस्कर के अनुसार रोहित को अपनी पारी के शुरुआत में यह शॉट खेलने से बचना चाहिए, क्योंकि इन दिनों उनको इससे फायदे से ज्यादा नुकसान हो रहा है. पूर्व कप्तान के अनुसार जिस गेंदबाज के पास थोड़ी गति मौजूद है उसके खिलाफ रोहित के आउट होने के चांस ज्यादा हैं, क्योंकि वह पुल शॉट को हवा में खेलते हैं.
गावस्कर के मुताबिक हिटमैन के लिए यह शॉट इन दिनों फायदेमंद साबित नहीं हो रहा है. ऐसे में उनको इसको ठंडे बस्ते में डाल देना चाहिए, जब तक कि वह 80 या 90 के स्कोर तक ना पहुंच जाएं.