वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया को 3-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस सीरीज हार के बाद भारतीय टीम पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कड़ा बयान दिया है.
गावस्कर ने कहा, 'एक खिलाड़ी फ्रेंचाइजी स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, लेकिन जब देश के लिए खेलने की बात आती है, तो अलग तरह का दबाव होता है. हमने ऐसा कितनी बार देखा है जब अंडर-19 खिलाड़ी बड़े स्तर के टूर्नामेंट में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाते. हां, बच्चे बच्चों के खिलाफ खेलते हुए बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन जब वे पुरुषों के खिलाफ खेलते हैं, तो उन्हें अचानक पता चलता है कि जो चीज अंडर-19 स्तर पर केक की तरह दिखती है, वो सीनियर स्तर पर कीचड़ की तरह हैं.'
आयरलैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah के हाथों में है कमान
गावस्कर ने आगे कहा, 'यही कारण है कि इतने सारे लोग हैं जो अंडर 19 के स्तर पर अच्छे दिखते थे, वो बड़े स्तर पर कमजोर पाए जाते हैं. फ्रेंचाइजी क्रिकेट तकनीक के स्तर पर भी काफी नीचे है.'