श्रीलंका के खिलाफ कोहली और सूर्यकुमार की गैरमौजूदगी में नंबर तीन की पोजीशन पर हाथ आए मौके को श्रेयस अय्यर ने दोनों हाथों से लपका. अय्यर ने तीन मैचों में तीन फिफ्टी समेत कुल 204 रन कूटे. लेकिन, सवाल यह है कि जब विराट टीम में लौटेंगे तो क्या अय्यर नंबर तीन पर ही उतरेंगे? इसका जवाब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दिया है.
'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा कि नंबर तीन पर कोहली को रिप्लेस नहीं किया जा सकता है. इस पोजीशन पर उनकी ही बैटिंग करनी चाहिए.
पूर्व कप्तान के मुताबिक कोहली के आने के बाद अय्यर को टी-20 में नंबर चार या पांच पर बैटिंग करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह की फॉर्म सूर्यकुमार ने दिखाई है, उस देखते हुए उन्हें भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.