भारतीय खेमे में इन दिनों वर्कलोड को मैनेज करने के लिए सीनियर्स प्लेयर्स को लगातार आराम दिया जा रहा है. साउथ अफ्रीका और आयरलैंड सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी अनुभवी प्लेयर्स को रेस्ट कराया गया है.
IND vs ENG: वनडे सीरीज के आगाज से पहले चोटिल हुए Virat Kohli, मिस कर सकते हैं पहला मुकाबला
खबरों की मानें तो कोहली ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी बीसीसीआई से आराम मांगा है. इसको लेकर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का ताजा बयान सामने आया है.
गावस्कर का कहना है कि वह सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम देने के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आप आईपीएल के दौरान रेस्ट नहीं लेते हैं, तो फिर भारत के लिए खेलने पर आपको आराम क्यों चाहिए? गावस्कर ने आगे कहा कि मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं और इन प्लेयर्स को भारत के लिए खेलना ही होगा आप आराम की बात मत कीजिए.
पूर्व कप्तान के अनुसार टी-20 फॉर्मेट में सिर्फ 20 ओवर होते हैं और इससे बॉडी पर बहुत भार नहीं पड़ता है. गावस्कर ने कहा कि मुझे लगता है कि बीसीसीआई को इस मामले में दखल देनी चाहिए और इसे लेकर एक लाइन खींची जानी चाहिए. कोई कैसे कह सकता है कि वह इंडियन टीम के लिए नहीं खेलना चाहता है.