भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के अनुसार पुजारा के टीम में नहीं होने पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को नंबर तीन पर बैटिंग करनी चाहिए. गावस्कर के मुताबिक टीम के बेस्ट बल्लेबाज इस पोजीशन पर ही बैटिंग करते हैं.
Virat Kohli के 100वें टेस्ट मैच का मजा हुआ किरकिरा, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने दिया फैन्स को झटका
गावस्कर ने कहा कि अगर पहली विकेट जल्दी गिरती है तो विराट के पास नई गेंद का सामना करने का हुनर है. इसके साथ ही उनके पास टेम्पो सेट करने की भी काबिलियत है और वह टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं. पूर्व कप्तान के अनुसार इसी वजह से कोहली नंबर तीन के लिए सही विकल्प होंगे.
गावस्कर ने कहा कि अगर कोहली नहीं, तो टीम हनुमा विहारी को भी नंबर तीन की पोजीशन पर मौका दे सकती है उनका प्रदर्शन साउथ अफ्रीका दौरे पर शानदार रहा था. गौरतलब है कि लगातार फ्लॉप रहने के चलते श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पुजारा और रहाणे को टीम से ड्रॉप किया गया है.