ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी है. टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को इस हार को ना भूलने की सलाह दी है. स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, 'उन्हें सिंगल नहीं मिल रहे थे बाउंड्री नहीं लग रही थी. जब ऐसा होता है तब आप कुछ ऐसे शॉट खेलने की कोशिश करते हैं जिसके आप अभ्यस्त नहीं होते.'
सूर्यकुमार यादव को मिला Rohit Sharma का सहारा, लगातार 3 गोल्डन डक के बाद कैप्टन ने किया बचाव
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, 'यह ऐसी चीज है जिस पर उन्हें गौर करना होगा. निश्चित तौर पर अब आईपीएल शुरू हो रहा है. लेकिन, इस चीज को नहीं भूलना चाहिए। टीम इंडिया कभी-कभी इन चीजों को भूलने की गलती कर देती है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप में हमारा सामना ऑस्ट्रेलिया से फिर हो सकता है.'