India vs South Africa T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में खेले जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. जिसके बाद मैदान को कवर्स से पूरी तरह ना ढकने को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'अगर बारिश के दौरान भी मैदान को अच्छे से कवर नहीं किया जाए, तो बारिश रुकने के बाद भी अगले एक घंटे तक मैच नहीं कराया जा सकता है. इस बीच अचानक फिर से बारिश होती है, इसलिए मैच नहीं हो पाता है. सीएसए को अच्छी तरह से पिच को कवर करना चाहिए.'
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, 'हर क्रिकेट बोर्ड को काफी पैसा मिलता है. अगर वो कहते हैं कि नहीं मिलता, तो वे झूट बोल रहे हैं. हां, उनके पास बीसीसीआई जितना पैसा नहीं होगा, लेकिन हर बोर्ड के पास ग्राउंड को पूरा ढकने के लिए कवर्स खरीदने के पैसे जरूर होते हैं.'
BBL 2023: खतरनाक पिच के चलते रद्द हुआ मैच, गेंद के बाउंस ने उड़ाए लोगों के होश