टीम इंडिया ने बेशक वेस्टइंडीज में लगातार 5वीं टेस्ट सीरीज जीत ली है, लेकिन भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर सेलेक्टर्स से ज्यादा खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के इस अटैक के खिलाफ विराट-रोहित के बल्ले से निकले रन यह सवाल पैदा करते हैं कि सेलेक्टर्स ने क्या सीखा, जो उन्हें पहले से पता नहीं था. क्या वह नहीं चाहते कि युवा खिलाड़ी बड़े खिलाड़ियों को चुनौती दें.
IND vs WI: ड्रॉ पर समाप्त हुआ दूसरा टेस्ट मैच, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज
मिड-डे के लिए अपने कॉलम में उन्होंने आगे लिखा, 'अब जब अजीत अगरकर चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में आ गए हैं तो देखते हैं कि क्या भविष्य के लिए टीम बनाने के दृष्टिकोण में कोई बदलाव होने वाला है या फिर वही पुरानी कहानी जारी रहने वाली है.'