भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है. यह सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सीरीज के नतीजे से ही तय होगा कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में जगह बना पाता है या नहीं.
ICC T20 रैंकिंग में दिखा भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का जलवा, नंबर वन बनने से बस एक कदम दूर
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी शामिल हैं. उनको लेकर पूर्व चीफ सेलेक्टर सुनील जोशी ने कहा है कि अगर कुलदीप को मैच खेलने का मौका मिलता है तो कंगारू खिलाड़ियों को उनको खेलने में दिक्कत होगी.
जोशी के मुताबिक, कुलदीप की फॉर्म को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह जरूर मिलनी चाहिए.