IPL 2024: पैट कमिंस संभालेंगे SRH की कमान, फ्रेंचाइजी ने दी दूसरी बार चैंपियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी

Updated : Mar 04, 2024 14:27
|
PTI

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व करेंगे. फ्रेंचाइजी ने सोमवार को यह घोषणा की.

सनराइजर्स ने पिछले साल दिसंबर में हुई आईपीएल ऑक्शन में इस 30 साल के तेज गेंदबाज को 20.50 करोड रुपए में खरीदा था. वह आईपीएल नीलामी में सर्वाधिक कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. कमिंस दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम की जगह लेंगे,जिन्होंने 2023 के सत्र में टीम की अगुवाई की थी.

सनराइजर्स ने कमिंस की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘हमारे नए कप्तान पैट कमिंस.’’ 

कमिंस इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं. हालांकि, आईपीएल में यह पहला अवसर होगा जबकि वह किसी टीम की कप्तानी करेंगे. असल में कमिंस को टी20 में टॉप लेवल पर कप्तानी करने का अनुभव नहीं है.

कमिंस को हालांकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए अपार सफलता मिली है. उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप जीता. ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों प्रतियोगिताओं के फाइनल में भारत को हराया.

आईपीएल में कमिंस ने अभी तक 42 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 45 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट है. इसके अलावा उन्होंने 379 रन बनाए हैं जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 66 रन है.

कमिंस ने आईपीएल में अपना पहला मैच 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेला था. वह 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेले थे और कुछ वर्षों तक आईपीएल से बाहर रहे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी में कमिंस को 15.50 करोड रुपए की मोटी कीमत पर खरीदा था.

वह 2022 तक कोलकाता की टीम से जुड़े रहे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए उन्होंने 2023 में आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था. वह 2024 के सीजन के लिए नीलामी में शामिल हुए तथा आईपीएल के इतिहास में 20 करोड रुपए या इससे अधिक की धनराशि में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने. ऑस्ट्रेलिया के उनके साथी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने हालांकि इसी नीलामी में उनको पीछे छोड़ दिया था. कोलकाता की टीम ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा.

जहां तक सनराइजर्स हैदराबाद की बात है तो कमिंस तीन सीजन में उसके तीसरे कप्तान होंगे. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 2022 में सनराइजर्स की कप्तानी की थी. विलियमसन की कप्तानी में टीम आठवें स्थान पर रही थी जिसके बाद उन्हें ‘रिलीज’ कर दिया गया था. मार्करम की कप्तानी में भी टीम का भाग्य नहीं बदला और रह 14 लीग मैच में से केवल चार में जीत दर्ज कर पाई थी. मार्कराम आगामी सत्र के लिए भी टीम में बने रहेंगे.

नए कप्तान के अलावा सनराइजर्स ने 2024 आईपीएल सीजन के लिए ब्रायन लारा की जगह न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन की जगह टीम के नए गेंदबाजी कोच होंगे.सनराइजर्स आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 मार्च को ईडन गार्डन्स में खेलेगा.


T20 World Cup 2024: भारत-पाक मैच के टिकटों के रेट उड़ा देंगे आपके होश, करोड़ों में जा पहुंची कीमत

IPL 2024

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video