विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले किंग कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे या नहीं इस सवाल पर सुरेश रैना ने रिएक्शन दिया है. सुरेश रैना का मानना है कि विराट सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.
KL Rahul या KS Bharat? WTC फाइनल के लिए कौन है पूर्व हेड कोच Shastri की चॉइस
यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स यारी पर बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने कहा, 'विराट चैंपियन खिलाड़ी हैं और उन्होंने अहम मौकों पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन दिया है। वनडे वर्ल्ड नजदीक है ऐसे में उनके लिए आवश्यक है कि वो अपनी फॉर्म को बरकरार रखें।' रैना ने आगे कहा, 'उम्मीद है कि विराट 100 इंटरनेशनल शतक लगाएंगे और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे.'