साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. उमरान मलिक, अर्शदीप जैसे युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया गया है, तो हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है. हालांकि, कुछ बड़े प्लेयर्स को इस टी-20 सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने नजरअंदाज किया और उनमें सबसे बड़ा नाम शिखर धवन का रहा है.
धवन का सिलेक्शन ना होने से भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना काफी हैरान हैं. उन्होंने 'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि धवन जाहिर तौर पर निराश होंगे. उनके जैसा प्लेयर हर कप्तान चाहता है. रैना ने कहा कि धवन ने हमेशा ही रन बनाए हैं, चाहे घरेलू क्रिकेट हो या इंटरनेशनल या फिर टी-20. पूर्व बल्लेबाज के अनुसार अगर आप दिनेश कार्तिक को टीम में वापस ला सकते हो, तो धवन को भी जगह मिलनी चाहिए. रैना ने कहा कि पिछले तीन-चार साल में धवन ने लगातार रन बनाए हैं और वह सिलेक्शन ना होने से जरूर कहीं ना कहीं बेहद दुखी होंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में धवन का बल्ला जमकर चला और उन्होंने 14 मैचों में 122 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 460 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए.