पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल करने को समझदारी भरा फैसला करार दिया है.
रोहित और कोहली की 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है. रैना ने जियो सिनेमा के शो पर बोलते हुए कहा, 'अगर आप अमेरिका और वेस्टइंडीज में स्टेडियम को देखें तो विकेट थोड़ा पेचीदा होगा. भारत को वहां पर रोहित और कोहली के अनुभव की जरूरत होगी. कोहली टी20 क्रिकेट में 12,000 रन बनाने के करीब हैं. इसलिए इनकी मौजूदगी से भारत की बल्लेबाजी मजबूत होगी और भारत के टी20 विश्व कप में जीतने की संभावना भी निश्चित रूप से बेहतर होगी.'
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वापसी कर सकते हैं ईशान किशन, क्या रहेगा केएल राहुल का रोल?
रैना ने आगे कहा, 'वनडे वर्ल्ड कप में उनकी फॉर्म बहुत अच्छी थी और बतौर कप्तान रोहित की मौजूदगी से ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का जज्बा मजबूत होता है. मुझे लगता है कि कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. उसके अनुभव से टीम को मजबूती मिलेगी विशेषकर अमेरिका और वेस्टंडीज की चुनौतीपूर्ण पिचों पर. टीम में युवा और निर्भीक क्रिकेटर जैसे जायसवाल, रिंकू सिंह या शुभमन गिल मौजूद हैं लेकिन रोहित और कोहली बल्लेबाजी इकाई को मजबूती देंगे.'