21 दिसंबर को होने वाली बीसीसीआई के एपेक्स मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जाने की तैयारी हो चुकी है. बीसीसीआई के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को प्रमोशन मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.
वहीं, 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा का पत्ता सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कट सकता है. इशांत और रहाणे लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. ऋद्धिमान साहा का नाम भी इस लिस्ट से अब गायब होना तय माना जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार यादव जो इस समय ग्रुप सी में मौजूद हैं उनको कम से कम ग्रुप बी में प्रमोशन मिलना तय माना जा रहा है. सूर्या का प्रदर्शन पिछले एक साल में लाजवाब रहा है और वह टी-20 इंटरनेशनल में इस समय दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी हैं. दूसरी ओर, शुभमन गिल भी दो फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं और उनको भी ग्रुप बी में प्रमोट किया जा सकता है.
टी-20 इंटरनेशनल में भारत के भविष्य कप्तान माने जा रहे हार्दिक पांड्या को भी प्रमोशन मिलने की पूरी उम्मीद है और वह ग्रुप सी से ग्रुप बी में प्रमोट हो सकते हैं. हाल ही में दोहरा शतक ठोकने वाले ईशान किशन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अपनी जगह बना सकते हैं. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से ए प्लस ग्रुप में रहने वाले प्लेयर्स को सालाना 7 करोड़, ग्रुप ए में रहने वालों को 5 करोड़, ग्रुप बी में होने वाले खिलाड़ियों को 3 और ग्रुप सी में मौजूद प्लेयर्स को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं.