इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी ठोकी. सूर्य ने महज 48 गेंदों में शतक पूरा किया, जबकि 55 गेंदों में 117 रन कूटे.
सूर्यकुमार भारत की तरफ से विदेशी धरती पर शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने और उन्होंने इसके साथ ही कई रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर किया. टी-20 इंटरनेशनल की भारत की ओर से सूर्यकुमार ने दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया और वह रोहित से महज एक रन पीछे रह गए.
इसके साथ ही सूर्यकुमार ने केएल राहुल के छह साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है. दरअसल, विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड राहुल के नाम था, जिसको सूर्यकुमार ने अब पीछे छोड़ दिया है. राहुल ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 110 रन जड़े थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर दीपक हुड्डा का नाम है. दीपक ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ 104 रनों की दमदार पारी खेली थी.