टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नए किंग की एंट्री होने वाली है, नाम है सूर्यकुमार यादव. मैदान पर इन दिनों गेंदबाजों के साथ जमकर खिलवाड़ कर रहा है यह भारतीय बल्लेबाज इतिहास रचने की कगार पर खड़ा है. सूर्या दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बनने के अब बेहद करीब पहुंच चुके हैं और मोहम्मद रिजवान की बादशाहत पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में सूर्या ने 119 रन कूटकर रिजवान और अपने बीच पॉइंट्स की दूरी को कम कर लिया है. आईसीसी की जारी ताजा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में अब सूर्यकुमार और रिजवान के बीच फासला महज 16 पॉइंट का बचा है. सूर्या के पास नंबर वन बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका तीसरे टी-20 मुकाबले में ही था, पर वह इंदौर में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.
रिजवान के पास ताजा रैंकिंग के बाद अब 854 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि सूर्या 838 के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. सूर्या के पास अब रिजवान को पीछे छोड़ना का मौका टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में होगा. रिजवान और सूर्या के बाद तीसरे नंबर पर बाबर आजम अपनी पोजीशन को बरकरार रखने में सफल रहे हैं.