न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका होगा. दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल के एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाम है.
Rohit की जगह किसके हाथों में सौंपी जाए T20 टीम की कप्तानी? रवि शास्त्री ने सुझाया इस खिलाड़ी का नाम
सूर्यकुमार को इस मामले में रिजवान को पछाड़ने के लिए 286 रनों की दरकार है. सूर्या अगर कीवी टीम के खिलाफ इन तीन मैचों में अपने बल्ले से चमक बिखेरने में सफल रहते हैं, तो भारतीय बल्लेबाज नया इतिहास कायम करने में सफल हो जाएगा.
सूर्या ने साल 2022 में अबतक खेले 29 मैचों में 1040 रन कूटे हैं. वहीं, रिजवान ने पिछले साल इस फॉर्मेट में 1326 रन जड़े थे. बता दें कि सूर्यकुमार भारत की तरफ से एक कैलेंडर ईयर में टी-20 इंटरनेशनल में एक हजार रन बनाने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं. दाएं हाथ का यह बललेबाज इस साल अबतक एक सेंचुरी और 9 फिफ्टी जमा चुका है.