वर्ल्ड के नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए गुड न्यूज है, जहां आईसीसी ने उन्हें साल 2023 का सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी घोषित किया गया है. सूर्यकुमार का पिछले साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा था और यही वजह है कि उन्हें इस प्रदर्शन का इनाम मिला है.
IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, वीजा में देरी के कारण स्वदेश लौटे शोएब बशीर
उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन, युगांडा के अल्पेश रमजानी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया है. सूर्यकुमार के नाम पिछले साल टी-20 फॉर्मेट में 733 रन बनाए, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे.
बात की जाए पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की, तो यहां सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर रहे. उनसे आगे यूएई के मोहम्मद वसीम (806) और युगांडा के रोजर मुकासा (738) रहे.