आईसीसी के सालाना अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है, जहां सूर्यकुमार यादव को टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.
सूर्यकुमार टी-20 फॉर्मेट में नंबर वन बल्लेबाज हैं, साथ ही अब वह टी-20 फॉर्मेट के क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बने हैं. सूर्यकुमार ने पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल में 1164 जड़े थे, जिसमें 9 फिफ्टी और दो बेहतरीन शतक शामिल रहे.
इस दौरान उनका औसत 46.56 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा. सूर्यकुमार ने इस रेस में इंग्लैंड के सैम करन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को मात दी है.
मोहम्मद सिराज को मिला पिछले एक साल के शानदार प्रदर्शन का ईनाम, बने दुनिया के नंबर वन वनडे गेंदबाज