26 गेंद में 68 रन, छह चौके और छह गगनचुंबी छक्के, स्ट्राइक रेट 261.54 का. यह देखकर आप समझ ही गए होंगे कि हांगकांग की गेंदबाजी से किसी कदर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिलवाड़ हुआ है. सिक्स, सिक्स, सिक्स, डॉट फिर सिक्स और दो रन, यह कहानी लास्ट ओवर की रही है. मैदान पर आई सूर्यकुमार यादव की आंधी ने ऐसी तबाही मचाई कि जिसने भी इन शॉट्स को देखा वो मुरीद हो गया. पारी और शॉट्स ऐसे जिसको बार-बार देखने को दिल चाहे.
सूर्यकुमार जब क्रीज पर उतरे तो 13 ओवर में भारत के स्कोर बोर्ड पर रन लगे हुए थे 94 और 150 भी मुश्किल नजर आ रहा था. सूर्य ने क्रीज पर कदम रखते ही दो जोरदार चौके जड़कर अपना खाता खोला. इसके बाद मानो हांगकांग के गेंदबाजों के वश में कुछ रहा ही नहीं और सूर्यकुमार ने जहां चाहा, जिस तरफ चाहा उधर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया.
दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली भी फॉर्म में लौटे और उन्होंने 44 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान एक चौका और तीन छक्के जमाए. हालांकि, सूर्यकुमार की विस्फोटक पारी के आगे कोहली की दमदार पारी छुप सी गई. इस पारी के साथ ही सूर्य ने फिर से टी20 रैंकिंग में नंबर एक की पोजीशन को हतियाने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं.