पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने जब से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया है और हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के लिए नया कप्तान बनाया है, तब से उनकी जमकर आलोचना हो रही है. ऐसा लग रहा है कि सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव भी इस फैसले से खुश नहीं हैं.
पाकिस्तान में ही होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन, PCB ने टूर्नामेंट की मेजबानी पर लगाई मोहर
आईपीएल में मुंबई के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार ने अब इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इसमें उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी शेयर की है. उनके इस पोस्ट को फैंस रोहित को लेकर जोड़ रहे हैं.
बता दें कि सूर्यकुमार ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2011 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी, लेकिन 2014 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया था. हालांकि 2018 में उनकी मुंबई में घर वापसी हुई और इसके बाद वह टीम के अभिन्न हिस्सा हैं.