भारत के तेजतर्रार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टखने की चोट के कारण अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. यह सीरीज जनवरी से शुरू हो रही है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई से बात करते हुए बताया, 'सूर्या ने एनसीए को रिपोर्ट किया है और मेडिकल टीम ने उन्हें घायल माना है. वह तीन सप्ताह में शुरू होने वाली अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हैं. हम उनकी आईपीएल से पहले फरवरी में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए वापसी की उम्मीद करते हैं.'
IND vs SA: फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौटे Virat Kohli, क्या खेल पाएंगे पहला टेस्ट?
इसके अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या की सीरीज के लिए उपलब्धता पर भी संदेह है, क्योंकि टखने की चोट से उनका उबरना अनिश्चित लगता है. सूत्र ने कहा, 'हार्दिक की फिटनेस पर कोई नया अपडेट नहीं है और आईपीएल से पहले उनके खेलने पर एक बड़ा संदेह बना हुआ है.'
सूर्यकुमार और हार्दिक दोनों के न होने पर सिलेक्टर्स रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी करने के लिए कहने पर विचार कर सकते हैं. बता दें कि टीम लगातार खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है, जहां एशियाई खेलों में टीम की कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड भी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.