रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के जीत के साथ 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इस जीत के बाद आज टीम इंडिया की वतन वापसी हुई. टीम एयरपोर्ट से सीधे आईटीसी मौर्या होटल पहुंची.
रोहित-कोहली ने केक काटकर मनाया टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न, होटल में खिलाड़ियों ने किया भांगड़ा
विराट कोहली और रोहित समेत कई खिलाड़ियों ने यहां स्पेशल केक काटा. इस कार्यक्रम के बाद भारतीय टीम पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंची. यह मुलाकात लगभग दो घंटे तक चली. टीम अब वापस अपने होटल के लिए रवाना हो गई. होटल पहुंचते ही खिलाड़ी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां टीम की विक्ट्री परेड होगी.
बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और रोहित शर्मा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैन्स से बड़ी संख्या में आकर टीम के प्रति समर्थन दिखाने का आग्रह किया था. 37 साल के रोहित के लिए यह खास पल होगा जो मुंबई के ही रहने वाले हैं और शहर में फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. 17 साल पहले भी मुंबई में इसी तरह का रोड शो किया गया था जब एमएस धोनी की टीम ने 2007 में पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.