ICC T20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के बावजूद नेट गेंदबाज उमरान मलिक और कुलदीप सेन अब ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे. दरअसल इसके पीछे का कारण वीजा मिलने में हुई देरी है और अब बोर्ड ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजने का फैसला किया है. इनके बजाय मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के मलिक, और मध्य प्रदेश के सेन, चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी के साथ 15 सदस्यीय ऑफिशियल टीम में शामिल होने के लिए चुने गए चार तेज गेंदबाज थे, जो वार्म-अप खेलों में भाग लेने के लिए पर्थ जाने वाले थे.
देरी का कारण यह है कि मलिक और सेन न ही ऑफिशियल टीम का हिस्सा हैं और न ही स्टैंडबाय में शामिल है. ICC द्वारा तय किये गए मानदंडों के अनुसार, टीम में चुने गए खिलाड़ी और रिजर्व खिलाड़ियों को जल्दी वीजा मिल सकता है. लेकिन नेट गेंदबाजों के मामलों में ऐसा नहीं होता. सकारिया और चौधरी के पास पहले से ही ऑस्ट्रेलिया का वीजा था क्योंकि वे एक एक्सचेंज प्रोग्राम का हिस्सा थे जबकि BCCI ने अन्य दो तेज गेंदबाजों के लिए बाद में आवेदन किया था.
बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कार का उदाहरण देते हुए उमरान मलिक को दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक बताया था और उनके वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं चुने जाने पर भारत के लिए अफसोस जताया था.